
दमोह जिले के पथरिया में बुधवार रात करीब साढ़े 9 बजे चौधरी वेयरहाउस के पास सड़क पर खड़े एक ट्रक से एक बाइक सवार युवक पीछे से टकरा गया, जिसकी मौके पर मौत हो गई। पथरिया के वार्ड क्रमांक 7 में रहने वाला आकाश बहेरिया बाइक से पथरिया के पास इमलिया गांव अपने जीजा के घर जा रहा था, तभी यह हादसा हो गया।
हादसे की खबर जैसे ही परिजनों को मिली तो वो घटनास्थल पर पहुंच गए और गुस्साए लोगों ने ट्रक क्रमांक एमपी 15 HA 1874 को आग के हवाले कर दिया। ट्रक में कुछ खराबी थी इसलिए ट्रक को चालक ने सड़क पर ही खड़ा कर दिया था। उसके इंडिकेटर भी नहीं चल रहे थे। इसलिए बाइक सवार अंधेरे में ट्रक को नहीं देख पाया और सीधे टकरा गया।
हादसा होते ही ट्रक चालक, क्लीनर वहां से भाग गए। पथरिया थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को काबू करने का प्रयास किया। लेकिन लोग काफी गुस्से में थे और उनकी संख्या लगातार बढ़ती जा रही थी।
वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना देने के बाद जिला मुख्यालय से भी बड़ी मात्रा में पुलिस बल मौके पर भेजा गया तब जाकर लोग शांत हुए। गुरुवार सुबह शव का पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। फिलहाल माहौल शांत है, लेकिन उपद्रव की संभावना को देखते हुए पुलिस बल को थाने में ही रोका गया है।
