
प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 19 दिसंबर की शाम पन्ना पहुंचेंगे। वह केन-बेतवा लिंक परियोजना से संबंधित कलश यात्रा और संत सम्मेलन में भाग लेंगे। साथ ही पॉलिटेक्निक कॉलेज ग्राउंड में आयोजित आमसभा को संबोधित करेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री 98 करोड़ 88 लाख रुपए की लागत से तैयार 13 विकास कार्यों का भूमि पूजन और लोकार्पण करेंगे।
11 करोड़ लागत के लोक निर्माण विभाग के 4 कार्यों का भूमिपूजन
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 19 दिसंबर को दोपहर 3:15 बजे छतरपुर जिले के सटई से हेलीकॉप्टर से पन्ना पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड पर पहुंचेंगे। वहां से वह पन्ना के पॉलीटेक्निक महाविद्यालय ग्राउंड में आयोजित जनकल्याण पर्व के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
लोक निर्माण विभाग के नए प्रोजेक्ट्स की शुरुआत
इस दौरान संत सम्मेलन व केन बेतवा लिंक परियोजना को आयोजित कलश यात्रा में शामिल होंगे। साथ ही 98 करोड़ 88 लाख रुपए के 13 विकास कार्यों का भूमि पूजन और शिलान्यास करेंगे। इसमें लोक निर्माण विभाग के 11 करोड़ 34 लाख रूपए लागत के 4 विकास कार्य, लोक निर्माण विभाग के 63 करोड़ 9 लाख रुपए लागत के एक कार्य शामिल है।
पन्ना से खजुराहो के लिए शाम को रवाना होंगे सीएम
साथ ही जल संसाधन विभाग के 18 करोड़ 85 लाख रुपए लागत के 6 कार्य और मप्र ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण पन्ना के 5 करोड़ 60 लाख रुपए लागत के 2 कार्य शामिल हैं। वहीं कार्यक्रम समाप्त होने के बाद मुख्यमंत्री शाम 5:30 बजे खजुराहो के लिए प्रस्थान करेंगे।