
बीना रेलवे जंक्शन पर एक वेंडर को प्लेटफाॅर्म पर 10 वर्षीय बालक मिला है। इसकी सूचना वेंडर ने जीआरपी को दी। बालक को शुक्रवार को सीडब्ल्यूसी सागर भेजा जाएगा।
जानकारी के मुताबिक बच्चा असम का रहने वाला है, वह किसी ट्रेन से यात्रा कर रहा था। बालक को अकेला देख वेंडर ने इसकी जानकारी जीआरपी के लिए दी, जिन्होंने इसके बारे में आवाज संस्था को सूचित किया। जानकारी लगते ही संस्था की सदस्य वर्षा अहिरवार मौके पर पहुंची, जिन्होंने जीआरपी के साथ बालक का मेडिकल परीक्षण कराया।
इसकी सूचना बालक के परिजनों व संबंधित थाने में भी दी गई। जहां से संपर्क होते ही बालक को उनके सुपुर्द किया जाएगा। फिलहाल उसे आज सीडब्ल्यूसी सेंटर सागर भेजा जाएगा।