
दमोह-बांदकपुर मार्ग पर समन्ना तिराहा के पास साइकिल सवार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद गंभीर रूप से घायल को राहगीरों ने देखा तो पुलिस को खबर कर दी। देहात थाना टीआई मनीष कुमार मौके पर पहुंचे।
टीआई मनीष ने बताया कि जब मौके पर पहुंचा, तो एक तरफ साइकिल और पास में एक व्यक्ति घायल पड़ा था। आसपास के लोगों से पूछताछ की, तो पता चला कि घायल मुन्नालाल अहिरवाल (50) निवासी करैया फाटक को वाहन से टक्कर मार दी।
मुन्ना काम से लौटकर साइकिल से अपने घर जा रहे थे। किसी वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। रात में उन्हें जिला अस्पताल लाया गया, जहां ड्यूटी डॉक्टर ने चेकअप के बाद मृत घोषित कर दिया।