
रीवा में पैसों के लिए पत्नी के साथ मारपीट करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी आदतन अपराधी है। जिसके खिलाफ पहले से 21 मामले दर्ज हैं। जो आए दिन घर में अपनी पत्नी से भी मारपीट करता था।
अमहिया थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल ने बताया कि आरोपी चिराग खान पिता फजलु खान उम्र 31 वर्ष निवासी अमहिया के खिलाफ अलग-अलग थाने में 21 अपराध दर्ज हैं। जिसको गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है। जहां से न्यायालय द्वारा जेल भेज दिया गया है।
शिवा अग्रवाल ने बताया कि आरोपी थाने से जिला बदर भी घोषित था। वही अपनी पत्नी के साथ भी लगातार मारपीट करता रहा। जिसकी शिकायत थाने में की गई थी। वहीं आरोपी के खिलाफ 21 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। जिसको गुरुवार रात गिरफ्तार किया गया है। जहां से न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।