
सागर की कोतवाली पुलिस ने एटीएम मशीन में छेड़छाड़ कर रुपए चोरी करने वाले हरियाणा के दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से एटीएम मशीन में छेड़छाड़ करने की सामग्री जब्त की गई है। प्रकरण दर्ज कर पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
पुलिस ने बताया कि भैंसा पहाड़ी निवासी दीक्षा पिता दिलीप कुमार ने थाने में शिकायत करते हुए बताया कि दो व्यक्ति एटीएम के अंदर आए और एटीएम मशीन से छेड़छाड़ कर मशीन में सनमाइका की पट्टी लगाकर रुपए चोरी कर रहे हैं। शिकायत मिलते ही पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया और जांच शुरू की।
इसके बाद पुलिस टीम कार्रवाई के लिए रवाना हुई। टीम ने तीन बत्ती स्थित स्टेट बैंक के एटीएम में दबिश दी। जहां पर दो संदिग्ध युवक मिले। पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया और पूछताछ की। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम राजकुमार उर्फ राजा पिता रणवत (सासी) निवासी राजथल जिला हिसार (हरियाणा) और अभिषेक पिता जयभगवान नायक (21) निवासी हरियाणा बताया। तलाशी लेने पर आरोपियों के कब्जे से एक हजार रुपए नकद, सनमाइका की पट्टी, पुराना टूटा एटीएम, पेचकस बरामद हुआ।
सनमाइका पट्टी लगाकर एटीएम से निकालते थे रुपए
साथ ही बाहर खड़ी आरोपियों की कार (एचआर26एई8529) जब्त की। पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया और थाने लाए। थाने में आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। कोतवाली थाना प्रभारी नवीन जैन ने बताया कि एटीएम मशीन में छेड़छाड़ कर रुपए चोरी करने वाले हरियाणा के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
उनके कब्जे से कार, पेचकस, टूटा एटीएम और सनमाइका की पट्टी जब्त की गई है। आरोपियों से मामले में पूछताछ की जा रही है। आरोपी सनमाइका की पट्टी लगाकर एटीएम से रुपए निकालते थे।