
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अंबेडकर पर की गई टिप्पणी को लेकर लगातार विपक्षी दल सरकार पर हमलावर हैं। शाह के बयान को लेकर आम आदमी पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम कलेक्ट्रेट पहुंचकर ज्ञापन सौंपा और जमकर नारेबाजी व विरोध प्रदर्शन किया।
आज (शुक्रवार) कांग्रेस और एनएसयूआई ने शिल्पी प्लाजा चौकी के सामने सड़क पर नारेबाजी कर पुतला दहन किया। जहां सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। वहीं सरकार को संविधान विरोधी और अंबेडकर विरोधी बताया।
इस दौरान शहर कांग्रेस अध्यक्ष लखनलाल खंडेलवाल ने बताया कि अमित शाह ने अंबेडकर को लेकर जिस तरह की टिप्पणी की, वह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। सरकार संविधान विरोधी है। वहीं एनएसयूआई के कार्यकारी अध्यक्ष अनूप सिंह चंदेल ने बताया कि लगातार हम इसको लेकर अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे। जब तक केंद्रीय गृहमंत्री माफी नहीं मांगते, तब तक कांग्रेस और एनएसयूआई विरोध प्रदर्शन करती रहेगी