
इंदौर के रणजीत हनुमान मंदिर में रणजीत अष्टमी महोत्सव के दिन शनिवार को दीपोत्सव मनाया जाएगा। शाम को 51 हजार दीप लगाए जाएंगे, जिसके बाद भजन संध्या का आयोजन होगा।
मुख्य पुजारी पं.दीपेश व्यास ने बताया कि मंदिर में परंपरागत रणजीत अष्टमी महोत्सव मनाया जा रहा हैं। महोत्सव के दूसरे दिन 51 हजार दीपक से मंदिर परिसर रोशन होगा। 21 हजार दीपक मंदिर प्रबंधन द्वारा लगाए जाएंगे।
वहीं सैकड़ों भक्त भी अपने घरों से दीपक लाकर यहां लगाएंगे। जिससे पूरा मंदिर परिसर रोशनी से जगमग होगा, शाम को दीपोत्सव की शुरुआत होगी। शनिवार होने से बड़ी संख्या में भक्त बाबा के दर्शन करने आएंगे। शुक्रवार कलेक्टर आशीष सिंह ने ध्वजारोहण कर इस महोत्सव की शुरुआत की थी। इसके साथ ही 11 हजार ध्वज का पूजन भी किया गया था। जिसे महिला-पुरुष रणजीत बाबा की 23 दिसंबर को निकलने वाली प्रभात फेरी में हाथों में लेकर चलेंगे।
भजन संध्या का आयोजन
पं.व्यास ने बताया कि रात 8 बजे से मंदिर परिसर के ग्राउंड में भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। भजन गायक द्वारिका मंत्री यहां भजन की प्रस्तुति देंगे, देर रात तक भजन संध्या जारी रहेगी। इस दौरान आने वाले भक्तों के लिए बैठक व्यवस्था भी की गई हैं ।