
जबलपुर में मोटर साइकिल शोरूम में काम करने वाले एक सेल्समैन ने अपनी कंपनी को लाखों रुपए का चूना लगा दिया। तमाम राशि शेयर बाजार और सट्टे में लगा दी। खुलासा होने के बाद शोरूम के मालिक की शिकायत पर गढ़ा थाना पुलिस ने सेल्समैन को गिरफ्तार किया है।
आरोपी का नाम आशीष यादव है जो कि सिवनी जिले का रहने वाला है, और बीते पांच सालों से गढ़ा स्थित एक मोटरसाइकिल शोरूम में काम कर रहा था। सेल्समैन आशीष ने करीब 11 ग्राहकों से 18 लाख रुपए की धोखाधड़ी करते हुए उनके पैसे हड़प लिए थे।
जानकारी के मुताबिक शारदा चौक स्थित बुलेट शोरूम पर आशीष सेल्समैन का काम करता है। बीते एक माह के दौरान जो भी ग्राहक नई बुलेट बुक करवाने आता आरोपी आशीष बुकिंग की राशि अपने खाते में क्यूआर कोड के माध्यम से डलवा लेता। था। आशीष इतना शातिर था कि बुलेट बुक करवाने वाले ग्राहकों से लगातार बात किया करता था और उन्हें यह आश्वासन देता कि जल्द से जल्द आपकी बाइक आ जाएगी।
एक सप्ताह पहले कुछ ग्राहक शोरूम मालिक से आकर मिले और बताया कि बुकिंग के पैसे जमा कराने के बाद भी बाइक नहीं मिल रही है। मालिक ने जब आफिस में पता किया तो जानकारी लगी की आशीष ने कंपनी के पैसे अपने खाते में ट्रांसफर करवाए हैं।
इस पर शो रूम संचालक ने गढ़ा थाने में आशीष के खिलाफ अमानत में खयानत की शिकायत दर्ज करवाई। आशीष को पुलिस शिकायत की जानकारी लगते ही वह फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
गढ़ा थाना प्रभारी नीलेश दोहरे का कहना है कि जांच में आरोपी द्वारा 11 ग्राहकों से 18 लाख की धोखाधड़ी करना सामने आया है। आशीष शेयर बाजार और सट्टा खेलने का आदी था। पूछताछ में उसने सारे पैसे सट्टे में हारने की बात कबूली है।