
मध्यप्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व में आने वाले पर्यटकों को आए दिन बाघों के दीदार हो रहे हैं। एक बार फिर शनिवार को सफारी के दौरान पर्यटकों को बाघों के शानदार दीदार हुए।
एक साथ दो बाघ अटखेलियां करते नजर आए। जिसमें एक बाघ तो पेड़ पर चढ़ने का प्रयास करता नजर आया। जिसे देख पर्यटकों ने यह रोमांचक नजारा अपने मोबाइलों में कैद कर लिया और सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। दरअसल पन्ना टाइगर रिजर्व में शनिवार की सुबह की सफारी के लिए पर्यटक जिप्सियों में सवार होकर पहुंचे और वन्य जीवों का दीदार किया।
इस दौरान पर्यटको को दो बाघ विचरण करते नजर आए। जिसमें दोनों कुछ देर तक अटखेलियां करते रहे और एक बाघ तो पेड़ पर चढ़ते नजर आए। फिर पास ही के नाले में पानी पीकर अटखेलिया करते रहे।टाइगर पर्यटकों ने इस शानदार नजारे का अपने मोबाइल में वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।