
सागर में क्षत्रिय महासभा का युवा क्षत्रिय सम्मेलन सोमवार को आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम बामौरा स्थित रुद्राक्षधाम के सामने स्थित स्टेडियम में रखा गया है। सम्मेलन दोपहर करीब 12.30 बजे से शुरू होगा, जिसमें मप्र विधानसभा के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर शामिल होंगे।
जिला क्षत्रिय महासभा अध्यक्ष लखन सिंह ने कार्यक्रम स्थल की तैयारियों का जायजा लिया। तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है। सम्मेलन में सागर जिला समेत आसपास के जिलों की तहसील, पंचायत और ग्रामीण क्षेत्रों से क्षत्रिय समाज के प्रतिनिधि शामिल होंगे।
इसके लिए क्षत्रिय महासभा की ओर से ब्लाक, तहसील और ग्राम स्तरों पर बैठकें की गई हैं। रुद्राक्ष धाम के सामने स्टेडियम में कार्यक्रम स्थल पर वाटरप्रूफ डोम लगाया गया है। जिसमें समाज के लोगों के बैठने की व्यवस्था है। वहीं सम्मेलन के मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर आयोजन में हिस्सा लेने के लिए देर रात सागर पहुंचे। जहां उनका स्वागत किया गया।