
भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में चल रहे अंतरराष्ट्रीय वन मेले का आज, सोमवार को समापन होगा। इसमें अब तक करीब 40 लाख रुपए की जड़ी-बूटियां और हर्बल उत्पाद बिक चुके हैं। लोगों को मोटे अनाज और जौ से बने व्यंजन खूब भाए हैं।
वन मेला 17 दिसंबर से शुरू हुआ था। इसमें 300 से ज्यादा स्टॉल लगे हैं। जहां अब तक 40 लाख रुपए से ज्यादा की जड़ी-बूटियां बिक चुकी है। इस बार मेले में आंवला एवं इससे बने उत्पाद जैसे आंवला कैंडी, अचार, सुपारी और शहद, हर्बल टी, अर्जुन चाय, गुड़ और बांस के ब्रश से लेकर सोफा, कुर्सियां, लकड़ी के खिलौने, गुड्डे-गुड़िया एवं हर्बल जड़ी-बूटियों की मांग अधिक रही।
ये भी भा रहे लोगों को
वन विभाग एवं राज्य लघु वनोपज, सहकारी संघ मर्यादित द्वारा लगाए गए इस मेले में लोगों का रुझान बढ़ा है। मोटे अनाज कोदो-कुटकी, मक्का-बाजरा और जौ से बने व्यंजन आगंतुकों के मन को खूब भाए। मेले में 300 से ज्यादा स्टॉल लगे हैं। वहीं, 90 से अधिक वैद्य उपचार कर रहे हैं।
मंत्रियों की मौजूदगी में होगा समापन
खेल मंत्री विश्वास सारंग के मुख्य आतिथ्य, उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार की अध्यक्षता और वन राज्य मंत्री दिलीप सिंह अहिरवार के विशिष्ट आतिथ्य में 7 दिवसीय वन मेले का समापन समारोह शाम 5 बजे होगा।
समापन समारोह में अपर मुख्य सचिव वन अशोक वर्णवाल, प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख असीम श्रीवास्तव, प्रबंध संचालक लघु वनोपज विभाष कुमार ठाकुर और वन विभाग के अधिकारी उपस्थित रहेंगे।

