
इंदौर में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोमवार को पुलिस कमिश्नर कार्यालय का घेराव किया। कांग्रेस का आरोप है कि भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस दफ्तर पर हमला किया था, लेकिन इस मामले में पुलिस ने आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं की।
जुलूस के रूप में बड़ी संख्या में पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुलिस और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि प्रदेश की पुलिस भाजपा के इशारे पर काम कर रही है।
उन्होंने पुलिस को चेतावनी देते हुए कहा कि कांग्रेस कार्यालय पर हमला करने वालों पर 7 दिनों में नामजद केस दर्ज हो। ऐसा नहीं हुआ तो 30 हजार से ज्यादा कांग्रेस कार्यकर्ता भाजपा कार्यालय का घेराव करेंगे।
सारे गुंडे मंत्री विजयवर्गीय, विधायक मेंदोला और भाजपा के कार्यकर्ता
पटवारी ने पुलिस को कहा कि मैं बार-बार समझा रहा हूं, चेता रहा हूं, आप अपने धर्म को निभाओ। अगर उन गुंडों पर नामजद एफआईआर दर्ज नहीं की तो कांग्रेस कार्यकर्ता भाजपा अध्यक्ष के पास जाएंगे। उनसे पूछेंगे कि जिन्होंने बाबा साहब अंबेडकर का अपमान किया तो आप सहमत हो क्या?
अगर वे कहते हैं कि सहमत हैं तो हम साधुवाद देंगे। इससे गृह मंत्री अमित शाह की सोच देश को पता चलेगी। ऐसे में अमित शाह की निंदा करनी चाहिए या नहीं। सारे गुंडे मंत्री विजयवर्गीय, विधायक मेंदोला और भाजपा के कार्यकर्ता हैं।
पटवारी ने कहा कि
इंदौर शहर गुंडों का शहर हो गया है। जितने हिस्ट्रीशीटर हैं वे मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, विधायक रमेश मेंदोला और भाजपा के कार्यकर्ता हैं। शहर के जितने चोर, उचक्के, बदमाश थे, वे भाजपा के साथ हो गए।
पटवारी ने कहा- इन लोगों ने इंदौर को क्या दिया। लोगों को ऐसी पार्टी दी जो दूसरे राजनीतिक पार्टी के कार्यालय पर हमला करती है। शहर को बदनाम करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
पटवारी ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह को लेकर कहा कि आप अंबेडकर का ही नहीं देश का अपमान करते हो। आप जैसे कितने तड़ीपार मंत्री बन गए? अंबडेकर का अपमान इस देश का नागरिक सहन नहीं करेगा।
बीजेपी ने कहा जीतू पटवारी की भाषा रोड छाप नेता जैसी
भाजपा प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने जीतू पटवारी को लेकर कहा कि इंदौर में प्रदर्शन के दौरान उनकी भाषा रोड छाप, छुटभैये गली छाप नेता जैसी रही। लग ही नहीं रहा था कि वो इतने जिम्मेदार पद पर बैठे है। उन्होंने सोशल मीडिया X पर लिखा कि वैसे तो कांग्रेस के नेताओ को सरकारी अधिकारी, कर्मचारियों, पुलिस प्रशासन के रोज अपमान की आदत हो चुकी है, लेकिन पटवारी जी ने अति कर दी। पुलिस की मौजूदगी में पुलिस का खूब अपमान किया।
भाजयुमो कार्यकर्ता ने कांग्रेस कार्यालय पर प्रदर्शन किया था
बता दें कि संसद में गृहमंत्री अमित शाह के बयान और राहुल गांधी की भाजपा सांसदों से हुई धक्का-मुक्की के घटना के बीच इंदौर में भाजपा युवा मोर्चा ने गुरुवार को कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन का घेराव किया था। युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस दफ्तर पर काला ऑयल फेंका। पत्थर भी फेंके। पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ने से रोका। इस दौरान प्रदर्शनकारियों की पुलिस से झड़प भी हो गई।
कांग्रेस ने लगाया था पेट्रोल बम फेंकने का आरोप
निलंबित चल रहे कांग्रेस शहर अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्ढा ने आरोप लगाया था कि बीजेपी युवा मोर्चा ने कार्यालय आकर पत्थर फेंके, पेट्रोल बम फेंका और जूते- चप्पल फेंके। जिला प्रशासन से आग्रह और चेतावनी दोनों हैं कि अगर यह नई परिपाटी शुरू होगी, तो इसका इस्तेमाल आगे से हम भी करेंगे।
