
दमोह शहर के पीजी कॉलेज में असामाजिक तत्वों के कॉलेज में प्रवेश को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र नाराज है। सोमवार दोपहर उन्होंने कालेज प्रबंधन को अपनी 10 सूत्रीय मांग को लेकर ज्ञापन दिया है।
साथ में चेतावनी भी दी है कि यदि कॉलेज प्रशासन उनकी मांगों पर कार्रवाई नहीं करता तो आगामी दिनों में वह उग्र आंदोलन करेंगे।
असामाजिक तत्वों का प्रवेश कॉलेज में बढ़ रहा
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अपने ज्ञापन के माध्यम से कॉलेज प्रबंधन से कहा है कि कॉलेज में लगातार असामाजिक तत्वों का प्रवेश बढ़ता जा रहा है। जिससे कॉलेज का माहौल खराब हो रहा है। कॉलेज में अटेंडेंस रजिस्टर किसी भी विभाग में उपलब्ध नहीं है, जिसे उपलब्ध कराया जाए। कॉलेज में प्रवेश के दौरान छात्रों के आईडी कार्ड भी चेक नहीं हो रहे हैं। जिससे कोई भी कॉलेज में आ जाता है।
इसके अलावा छात्र-छात्राओं से अभद्रता के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं। ज्ञापन में इस बात का उल्लेख किया गया है कि कॉलेज के छात्र-छात्राएं कई बार आपत्तिजनक स्थिति में देखे जाते हैं, इसे लेकर कालेज प्रबंधन को सख्ती दिखानी चाहिए।
परिषद के पदाधिकारियों ने कॉलेज प्रबंधन को चेतावनी दी है कि यदि इन अवस्था में सुधार नहीं होता तो उन्हें मजबूरी में आंदोलन करना पड़ेगा, जिसकी पूरी जवाबदारी कॉलेज प्रशासन की होगी।
ज्ञापन देने वालों में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक नमन शांडिल, ओम श्रीवास्तव, बंधन विश्वकर्मा, शौर्य भारती, राखी के अलावा कई युवा शामिल रहे।