
दमोह के तेजगढ़ थाना क्षेत्र की इमलिया चौकी के टोरी गांव में सोमवार दोपहर मजदूरों और निर्माण सामग्री लेकर जा रहा ट्रक पलट गया। हादसा गाय को बचाने के प्रयास में हुआ। ट्रक में मिक्सचर मशीन भी रखी थी। ट्रक पलटने के सभी मजदूर नीचे दब गए। आसपास मौजूद लोगों ने सभी को निकाला। गनीमत रही कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई। सात मजदूर मामूली घायल हुए हैं।
ट्रक में सवार लोगों ने बताया कि वाहन धीमी गति से जा रहा था। सभी मजदूर डोहली गांव से टोरी की ओर जा रहे थे। ट्रक में सेंटिंग सामग्री और मिक्सर मशीन रखी थी। मोड़ पर गाय सामने आ गई। उसे बचाने में ड्राइवर ने स्टीयरिंग मोड़ा। इससे ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया।
