
दमोह-जबलपुर स्टेट हाईवे पर सोमवार रात शहर से कुछ किलोमीटर दूर मारुताल टेक पर एक लापरवाह इनोवा कार चालक ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक मासूम बच्चे सहित तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया।
कार सवार फरार, दमोह में हुए हादसे में घायल हुए चार लोग
चौकी प्रभारी आनंद अहिरवाल ने बताया कि हादसे की सूचना मिलने के बाद जब वे मौके पर पहुंचे तो वहां एक मासूम बच्चा और तीन लोग घायल अवस्था में पड़े थे। जानकारी में पता चला कि बिजोरा खमरिया निवासी राहुल लोधी, अरविंद लोधी और अरविंद लोधी के बेटे ऋतिक के अलावा यशु जैन एक ही बाइक पर सवार थे और वे अपने गांव जा रहे थे।
फरार आरोपियों की तलाश जारी
जबलपुर की ओर से आ रही कार (क्रमांक MP 20 CL 6074) के चालक ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे के बाद कार में सवार दो लोग अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है और फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। फिलहाल घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।