
छतरपुर में निर्माणाधीन पुल पर पोकलेन मशीन का पंजा गिरने से युवक का पैर कटकर अलग हो गया। पहले उसे बक्सवाहा के अस्पताल भेजा गया। यहां से गंभीर हालत में उसे सागर रेफर कर दिया गया। युवक के कटे पैर को भी एंबुलेंस से ले जाया गया।
घटना सोमवार सुबह 11 बजे सागर-छतरपुर नेशनल हाईवे की है। घटना से नाराज युवक के परिजन ने चक्काजाम कर दिया। वे सड़क पर बैठकर प्रदर्शन करने लगे। वे मुआवजे और आरोपियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे। इस दौरान हाईवे के दोनों ओर 5-5 किमी तक वाहनों की लंबी कतारें लग गई।
बिजावर एसडीएम विजय द्विवेदी ने घायल के परिजन को समझाइश दी। 3 घंटे बाद दोपहर 2:00 बजे जाम खोला जा सका।
मशीन ऑपरेटर ने किसान को केबल हटाने बुलाया
सेमरा पॉल का रहने वाला किसान हल्के यादव सुबह लकड़ी लेने जा रहा था। उसी रोड पर नेशनल हाईवे पर पुल का काम हो रहा था। जब हल्के यादव वहां से गुजर रहा था, तभी एलएनटी मशीन के ऑपरेटर ने उसे बुलाया और मशीन के पास फंसी केबल अलग करने को कहा। केबल हटाने के दौरान मशीन का पंजा उसके पैर पर गिर गया और पैर कटकर अलग हो गया।
एसडीएम और तहसीलदार परिजनों को समझा रहे
बक्सवाहा थाना प्रभारी कृपाल मार्को का कहना है कि सेमरा पुल के पास सुबह रोड के किनारे पोकलेन मशीन से काम चल रहा था। इसी दौरान एक युवक का पैर कट गया है। उसे नजदीकी अस्पताल भेजा गया।

