
नगर निगम परिषद का सम्मेलन शुरू हो गया है। सम्मेलन निगम मुख्यालय के श्री अटल बिहारी बाजपेयी परिषद सभागृह में हो रहा है। इस दौरान कई विषयों पर चर्चा की जा रही है।
सम्मेलन में महापौर पुष्यमित्र भार्गव, निगम सभापति, सभी पार्षद शामिल हो रहे हैं। सम्मेलन में इंदौर शहर को फिर नंबर 01 बनाने के लिए स्वच्छता गान के संबंध में चर्चा की जा रही है। इसके अलावा जू में 14 डी सिनेमा थिएटर और वर्चुअल जंगल सफारी बनाने सहित कई विषयों पर चर्चा होनी है।
सम्मेलन में इन मुद्दे पर हो रही चर्चा
- गणेशोत्सव की झांकी निर्माण हेतु मिलों को अनुदान राशि प्रदान करने के संबंध में।
- श्री गणेशजी विसर्जन चल समारोह में शामिल अखाड़ों को अनुदान देने के संबंध में।
- नगर निगम पेंशनर्स एसोसिशन इन्दौर के 75 वर्ष की आयु के सदस्यों का वर्ष 2024 जनवरी में हुए सम्मान समारोह हेतु संस्था को आर्थिक सहायता प्रदान करने के संबंध में।
- श्री अहिल्या उत्सव समिति, इन्दौर को आर्थिक सहयोग प्रदान करने के संबंध में।
- श्री गणेशोत्सव समारोह हेतु निगम अनुदान की स्वीकृति के संबंध में।
- योग जत्रा कार्यक्रम 2024 में अनुदान देने के संबंध में।
- वाल्मिकी समाज की संस्थाओं को वीर गोगादेव जन्मोत्सव मनाने हेतु अनुदान देने के संबंध में।
- स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में जन जागरुकता हेतु इन्दौर शहर को फिर से नंबर 1 बनाने के लिए स्वच्छता गान के संबंध में।
- जनसुविधा के लिए फूट ओवर ब्रिज का निर्माण करने के संबंध में।
- कान्ह नदी शुद्धिकरण के लिए चाणक्यपुरी से राजमोहल्ला (अन्नपूर्णा रोड, उषा नगर रोड, उषा नगर, वैष्णव पॉलिटेक्निक, एम.ओ.जी. एवं गंगवाल चौराहा होते हुए) तक प्रायमरी सीवर लाईन डालना और कॉलोनियों की सीवर लाइनों के जोड़ने संबंधी अतिरिक्त कामों की वेरिएशन अप्रूवल कमेटी की अनुशंसा के अनुसार स्वीकृति के संबंध में।
- राजस्व वसूली के दौरान प्राप्त चेकों के अनादरित होने पर रोपित की जाने वाली दण्ड राशि में वृद्धि करने के संबंध में।
- कबीट खेड़ी स्थित 15 टी.डी.पी. बायो-मिथेनेशन प्लान्ट के संचालन / संधारण कार्य की स्वीकृति के संबंध में।
- नर्मदा जल प्रदाय योजना तीसरे की क्षमता 363 एम.एल.डी. के तीन वर्षों के लिये संचालन संधारण के कार्य के संबंध में।
- इन्दौर जलप्रदाय योजना के तृतीय चरण में निर्मित नये इन्टेकवेल के पास 1400 एम.एम. व्यास की जी.आर.पी पाईप लाईन बिछाए जाने के संबंध में।
- कबीट खेडी स्थित 15 टी.डी.पी. बायो-मिथेनेशन प्लान्ट के संचालन / संधारण कार्य की स्वीकृति के संबंध में।
- नर्मदा जलप्रदाय योजना तृतीय क्षमता 363 एम.एल.डी. के तीन वर्षों के लिये संचालन संधारण के कार्य के संबंध में।
- इन्दौर जलप्रदाय योजना के तृतीय चरण में निर्मित नए इन्टेकवेल के पास 1400 एम.एम. व्यास की जी.आर.पी पाईप लाईन बिछाए जाने के संबंध में।
- मध्य प्रदेश राजपत्र क्रमांक 222 दिनांक 04.05.2021 में संशोधित अचल सम्पत्ति अंतरण नियम में उल्लेखित दरों से अधिक दर अधिरोपित किये जाने के संबंध में।
- नगर निगम द्वारा संचालित रीजनल पार्क में पब्लिक प्रायवेट पार्टनरशीप पी.पी. पी. मॉडल पर एम्युजमेन्ट पार्क का विकास करना एवं पार्क का नवीनीकरण करने की स्वीकृति के संबंध में।
- नगर पालिक निगम, इन्दौर के स्वामित्व की हुकुमचंद मिल की भूमि की देनदारियों के निपटान एवं भूमि पर विकास योजना के संबंध में।
- निगम स्वामित्व के नवनिर्मित आजाद नगर मटन मार्केट की रिक्त दुकानों को यथा स्थिति में प्रवेश अधिकार शुल्क एवं मासिक की निविदा दर राशि की स्वीकृति के संबंध में।
- निगम स्वामित्व वैद्य गुमटीधारकों के मासिक किराये में वृद्धि करने के संबंध में।
- प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत गुलमर्ग परिसर में निर्मित 16 दुकानों को स्वामित्व के अधिकार पर अंतरित किए जाने के संबंध में।
- प्राणी संग्रहालय में (पी.पी.पी.) आधार पर 14 डी सिनेमा थिएटर व वर्चुअल जंगल सफारी का निर्माण एवं 15 वर्ष का संचालन संधारण के कार्य की निविदा बेस वेल्यू एवं टिकिट रेवेन्यू शेयरिंग मॉडल पर प्राप्त ऑफर दर की स्वीकृति के संबंध में।
- नवीन कन्या विद्यालय रामबाग क्र. 7 स्थित स्पोर्टस काम्प्लेक्स को संस्था क्रीड़ा भारती को आवंटन करने के संबंध में।
- हरसिद्धी मंदिर के पास स्थित निगम स्वामित्व के कम्युनिटी हॉल में सेवा भारती संस्थान को भवन उपलब्ध कराने के संबंध में।
इसमें कुछ मुद्दों पर विपक्ष की सहमति नहीं होने से हंगामे की स्थिति बन सकती है।