
सागर के कोतवाली थाना क्षेत्र की लुहार वाली गली में मंदिर ट्रस्ट की जमीन बताकर जैन समाज के युवाओं ने गैरिज में घुसकर तोड़फोड़ और मारपीट की थी। मामले की शिकायत पर पुलिस ने जांच करते हुए तोड़फोड़ करने वालों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।
पुलिस के अनुसार, फरियादी हरीश विश्वकर्मा निवासी लुहार बाली गली बड़ा बाजार ने थाने में शिकायत करते हुए बताया कि मैं घड़ी रिपेरिंग व फोटो फ्रैमिंग का काम करता हूं। मेरा और मेरे परिवार का घर व उससे लगा गोदाम पर करीब 100 वर्ष पुराना कब्जा है।
अचानक तोड़फोड़ करने लगे
इसी गोदाम में मेरा व परिवार की गृहस्थी व व्यवसाय सामान रखा रहता है। 20 दिसंबर की सुबह करीब 9 बजे अचानक गोदाम की ओर से चिल्लाने और तोड़फोड़ करने की आवाज आने लगी। मैं बाहर पहुंचा और देखा तो गोदाम में सुभाष मोदी, प्रदीप चंचल, दीपेश सराफ, आदर्श जैन और उनके साथ करीब 15-16 लोग जिन्होंने अपना मुंह मास्क से छिपाकर रखा था।
मास्क लगाकर सामान बाहर फेंका
सभी लोग गोदाम में तोड़फोड़ करने लगे। सामान बाहर फेंक दिया। मेरे साथ गालीगलौज की। मेरे भाई रामप्रसाद, भतीजे ओमकार, नाती रितिक, भतीजी बबीता, और बहू आरती ने उन लोगों को गालियां देने से मना किया तो मास्क लगाए व्यक्तियों ने उनके साथ लोहे की रॉड और डंडों से मारपीट की।
जिससे बबीता, ओमकार, रामप्रसाद विश्वकर्मा, आरती और रितिक घायल हुए। उक्त लोगों ने गोदाम का गेट तोड़ दिया और अंदर घुसकर तोड़फोड़ की। सामान बाहर फेंक दिया। करीब पांच लाख रुपए का नुकसान हुआ है। शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने जांच करते हुए जैन समाज के सुभाष मोदी, प्रदीप चंचल, दीपेश सराफ, आदर्श जैन व 15-16 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में लिया है।