
जूनी इंदौर पुलिस ने एक चोर गिरोह के मेंबरों को पकड़ा है। आरोपी दो माह से शहर भर में रात में कारें चुराने का काम कर रहे थे।
पुलिस फुटेज के आधार पर आरोपियों के पीछे लगी थी। इसके बाद आरोपियों को पकड़ा गया। उन्होंने तीन थाना इलाकों से पांच कारें चुराने की बात कबूल की है। पुलिस आरोपियों से और पूछताछ कर रही है।
डीसीपी ऋषिकेश मीणा के मुताबिक दो माह पहले इलाके से एक कार चोरी हुई थी। इस मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले। लेकिन बदमाशों की जानकारी नही लगी। इसके बाद आरोपियों ने फिर इलाके से दूसरी कार चोरी की वारदात की।
पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश में जुटी थी। फुटेज के आधार पर खजराना के नईम खान, इकरार खान और अब्बास को पकड़ा। उनसे पूछताछ की जा रही है। आरोपियों ने एक अन्य कार भी मिली है। इसे लेकर पूछताछ की जा रही है।
आजाद नगर और एमआईजी से भी चुराई कारें
बदमाशों ने आजाद नगर और एमआईजी से भी कारें चुराई है। पुलिस ने अब तक आरोपियों से पांच कारें जब्त की है। पुलिस के मुताबिक पूछताछ में आरोपियों से कई वारदातों के खुलासे हो सकते हैं।
300 से ज्यादा कैमरे देखे
पुलिस ने इस मामले में 300 से ज्यादा कैमरे देखे। जिसमें आरोपियों के बारे में जानकारी मिली। एसीपी देवेन्द्र धुर्वे के मुताबिक नईम और इकरार दोनो मिलकर अब्बास की मदद से गाडिया बेचने का काम करते थे। उनके मुताबिक 21 दिसंबर को इलाके में दूसरी कार की वारदात हुई। इसके बाद ही आरोपियों की जानकारी मिली।