
इंदौर की देवी अहिल्याबाई होलकर फल एवं सब्जी थोक मंडी में सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को प्याज में 2 से 3 रुपए की गिरावट बताई गई।
वहीं, आलू में तेजी बनी हुई है। लहसुन मंडी में बाजार स्थिर बना हुआ है। मंडी व्यापारियों के मुताबित महाराष्ट्र, राजस्थान, मध्यप्रदेश के खंडवा सहित पूरे प्रदेश से नई प्याज की आवक शुरू हो गई है।
हर साल दिसंबर से फरवरी तक नई प्याज की आवक होती है।
प्याज मंडी में महाराष्ट्र प्याज सुपर 20 से 25 हजार, लोकल 15 से 17 हजार, एवरेज 15 से 18 हजार, गुल्ला 10 से 15 हजार रुपए क्विंटल पर बिका। आवक 40 हजार कट्टे की बताई गई।
आलू के भाव
आलू मंडी में राशन ज्योति 1500 से 1600, एवरेज 1200 से 1400, गुल्ला 8000 से 10000, चिप्स आलू 2200 से 2600 रुपए क्विंटल पर बिका। आवक 10 से 15 हजार कट्टों (1 कट्टे 60 किलो) की बताई गई।
लहसुन के भाव
लहसुन मंडी में अच्छी क्वालिटी का माल 22 से 23 हजार (बॉक्स में) एवरेज 18 से 20 हजार, बारीक 14 से 16 हजार रुपए क्विंटल पर बिका। आवक 6 से 7 हजार कट्टों की बताई गई।