
सागर में बंडा क्षेत्र के ग्राम नाहरमऊ में जंगली सुअर के शिकार का मामला सामने आया है। सूचना पर वन अमले ने गांव में दबिश दी और मांस जब्त किया। वन विभाग ने मांस के सैंपल लेकर जबलपुर लैब जांच के लिए भेजे हैं।
बंडा के ग्राम नाहरमऊ में जंगली सुअर का शिकार किए जाने की सूचना मुखबिर से वन विभाग को मिली थी। विभाग की टीम कार्रवाई के लिए नाहरमऊ गांव पहुंची। टीम को धनसिंग के घर से मांस के टुकड़े मिले। साथ ही जिस स्थान पर जंगली सुअर का शिकार किया गया, वहां से भी अवशेष बरामद किए गए।
मंगलवार को टीम ने दोबारा गांव में दबिश दी, जहां पर सुरेंद्र के घर से टीम ने मांस के टुकड़े बरामद किए। कड़ाई में चर्बी भी मिली है।
रेंजर विकास सेठ ने बताया कि सोमवार रात जंगली सुअर के शिकार की सूचना मिली थी। सूचना पर कार्रवाई करते हुए मांस के टुकड़े जब्त किए गए हैं। मामले के सभी आरोपी फरार है, जिनकी तलाश की जा रही है। मांस के सैंपल लेकर जांच के लिए जबलपुर भेजे गए हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें अलग-अलग स्थानों पर दबिश दे रही हैं।