
छतरपुर में मंगलवार रात एक युवक ने तालाब में कूदकर जान देने की कोशिश की। सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और एक कॉन्स्टेबल ने तुरंत तालाब में छलांग लगाकर युवक को बाहर निकाला। युवक ठंड से कांप रहा था, पुलिस कर्मियों ने उसे आग के सामने बैठाया।
मामला कोतवाली थाना क्षेत्र की संतरी तलैया (तालाब) का है। यहां मंगलवार रात करीब 10 बजे एक युवक ने तालाब में कूदकर जान देने की कोशिश की। जब पुलिसकर्मी वीरेंद्र सिंह ने उसे बाहर निकाला तो वह तब उसने अपना नाम मोहन पटेल राजनगर थाना क्षेत्र के परा गांव निवासी बताया। उसने बताया कि उसके क्षेत्र में गांजा और शराब अवैध तरीके से बेची जाती है, जिसकी उसने कई बार शिकायत की है, लेकिन जिला प्रशासन के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। इससे दुखी होकर उसने आत्महत्या का प्रयास किया था।
कॉन्स्टेबल वीरेंद्र सिंह के अनुसार, सूचना मिली थी कि जोगिंदर पेट्रोल पंप के पास तलैया में एक व्यक्ति शराब पीकर कूद गया है। इसके बाद चीता वन और एफआरपी टीम मौके पर पहुंची टॉर्च व्यक्ति को ढूंढा। लेकिन वह डूबते हुए गहराई में जा रहा था, इसलिए उसे बचाने के लिए तालाब में उतरना पड़ा।
