
स्वर्गीय पंडित राकेश सिरोठिया की स्मृति में बीना कप 2024-2025 का भव्य शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर स्मृति चित्र को दीप प्रज्वलित करके श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके बाद सभी ने खेल मैदान का जायजा लिया। फिर बॉलीवुड अभिनेता आशुतोष राणा ने बैटिंग की। जब अभिषेक भार्गव ने बैटिंग की, तब आशुतोष राणा ने बॉलिंग की।
बीना विधायक निर्मला सप्रे ने खेली एक गेंद
उन्होंने सांसद डॉ. लता वानखेड़े से आग्रह किया कि वे बैटिंग करें, तब उन्होंने बॉलिंग की। इसके बाद बीना विधायक निर्मला सप्रे ने एक गेंद खेली, फिर पूर्व विधायक डॉ. विनोद पंथी ने भी गेंद खेली। भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने जोरदार छक्का मारा। इसके बाद दोनों टीमों से मिलने के बाद मैच की शुरुआत हुई।
गौरव सिरोठिया ने क्रिकेट को सांस्कृतिक धरोहर बताया
उद्घाटन समारोह में भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने अपने संबोधन में टूर्नामेंट की अहमियत पर जोर देते हुए कहा कि क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं है, बल्कि यह एक सांस्कृतिक धरोहर है जो हमारे समाज को एकजुट करता है। इस टूर्नामेंट से न केवल खिलाड़ी अपनी प्रतिभा दिखाएंगे, बल्कि यह हमारे शहर को खेल की दुनिया में एक नई पहचान दिलाएगा। यह खेल टूर्नामेंट विगत 20 वर्षों से चला आ रहा है।
सांसद लता वानखेड़े ने कहा कि हम अपने शहर के विकास और यहां के युवाओं के लिए इस तरह के खेल आयोजनों का समर्थन करते हैं। यह टूर्नामेंट स्थानीय प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का बेहतरीन अवसर प्रदान करेगा और शहर के खेल माहौल को नई दिशा देगा।
आशुतोष राणा ने दी युवा खिलाड़ियों को प्रेरणा
बॉलीवुड अभिनेता आशुतोष राणा ने अपनी उपस्थिति से समारोह में रंग भरते हुए कहा कि क्रिकेट के प्रति मेरी दीवानगी हमेशा रही है और मैं इस टूर्नामेंट का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं। हमें हमेशा अपने युवाओं को प्रोत्साहित करना चाहिए और खेलों के माध्यम से उन्हें एक सकारात्मक दिशा दिखानी चाहिए।
