
बीना के छोटी बजरिया स्थित पवित्र हृदय चर्च में मंगलवार की रात प्रार्थना सभा आयोजित की गई और प्रभु यीशु का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। क्रिसमस के अवसर पर बीना के तीनों प्रमुख चर्च—पवित्र हृदय चर्च, सीएनआई चर्च, और ईएलसी चर्च में विशेष प्रार्थनाएं की गईं।
फादर निधीश जैकब के सानिध्य में हुआ मुख्य आयोजन
रातभर भक्तिमय माहौल में प्रभु यीशु का जन्मोत्सव मनाया गया। क्रिसमस का मुख्य आयोजन फादर निधीश जैकब के सानिध्य में पवित्र हृदय चर्च में हुआ, जहां गौशाला की झांकी सजाई गई। इस झांकी में प्रभु यीशु के जन्म का दृश्य प्रदर्शित किया गया, जो लोगों के आकर्षण का केंद्र रहा। इस आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु और समाज के अन्य लोग शामिल हुए।
शहर में क्रिसमस का माहौल बना उल्लासपूर्ण
शहर के अन्य चर्चों में भी प्रार्थना सभाएं और विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए। आज बुधवार सुबह सेंट जॉन्स चर्च में केक काटने के साथ जन्मोत्सव मनाया जाएगा। इसके अतिरिक्त, 1 जनवरी तक विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
