
खुरई देहात थाना क्षेत्र के कन्नाखेड़ी गांव में मंगलवार की रात एक व्यक्ति की हत्या से सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। कन्नाखेड़ी गांव की हरिजन बस्ती की सड़क पर मंगलवार की रात कैलाश पिता कुदऊ अहिरवार (45) का शव खून से लथपथ पड़ा मिला। घटना की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में दहशत का माहौल बन गया। मृतक के परिजनों ने तुरंत देहात थाना पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। शुरुआती जांच में पता चला है कि मृतक के सिर और गर्दन पर कुल्हाड़ी से हमला किया गया है। कैलाश मजदूरी करता था। पुलिस का मानना है कि हत्या के बाद आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने हर पहलू की जांच शुरू कर दी है।
एफएसएल टीम करेगी जांच
थाना प्रभारी एस.एस. ठाकुर ने बताया कि हत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। सागर से फिंगरप्रिंट और एफएसएल टीम को बुलाया गया है, जो मौके पर जांच करेगी। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जाएगा। पुलिस ने बताया कि हत्या अज्ञात आरोपी द्वारा की गई है। वारदात के पीछे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है।