
पन्ना-पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटलबिहारी बाजपेई की महत्वाकांक्षी केन वेतवा लिंक परियोजना का भूमिपूजन व शिलान्यास 25 दिसंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। जिसमे 11 जिलो से 2 लाख 15 हजार पब्लिक एकजुट हो रही है। जो इस परियोजना के शुभारंभ की साक्षी बनेंगी।
पन्ना जिले से 1 हजार बसों के माध्यम से 40 हजार लोग पीएम के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंच रहे हैं।जिसमे अधिकारी कर्मचारियों के साथ साथ भाजपा संगठन के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई गई।
दरअसल मध्यप्रदेश के पन्ना जिले से निकलने वाली केन नदी व वेतवा नदी को नदी जोड़ो अभियान के तहत केन वेतवा लिंक परियोजना का 25 दिसंबर को खजुराहो में शिलान्यास व भूमिपूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया है।जिसमें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस परियोजना का शिलान्यास करने आ रहे हैं।कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए भाजपा संगठन के द्वारा कोई कसर नही छोड़ी जा रही है।प्रदेश के 11 जिलों से लोग एकजुट किए जा रहे हैं।
जिसमे निवाड़ी 200 बसों के माध्यम से 10000,पन्ना से 1000 बसों से 40000,टीकमगढ़ से 800 बसों से 35000,दमोह से 200 बसों के माध्यम से 10000,छतरपुर से 1800 बसों से 80000,सागर से 200बसे और 10000 हितग्राही,दतिया से 200 बसे से 10000,कटनी से 100 बसों से 5000,विदिशा से 100 बसों से 5000,रायसेन से 100 बसों से 5000,शिवपुरी से 100 बसे से 5000 हितग्राही इस कार्यक्रम में शामिल होने पहुँच रहे हैं।कुल 4800 बसों के माध्यम से 2,15,0000 हितग्राही शामिल होंगे।जो पूर्व पीएम अटलबिहारी बाजपेई की महत्वाकांक्षी योजना के शिलान्यास व भूमिपूजन के साक्षी बनेंगे।
बुन्देखण्ड के सबसे बड़े कार्यक्रम में केंद्र सरकार के मंत्री व प्रदेश सरकार के मुखिया सीएम डॉ मोहन यादव,भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा,छतरपुर,पन्ना,टीकमगढ़,दमोह,कटनी,सहित 11 जिलो के जनप्रतिनिधि शामिल होंगे।