
सागर गौरव दिवस के कार्यक्रम में डॉ. हरीसिंह गौर की तस्वीर नहीं होने और बाबा साहब पर की गई टिप्पणी के विरोध में बुधवार को आम आदमी पार्टी ने सागर में प्रदर्शन किया। पार्टी कार्यकर्ता पीली कोठी के पास जमा हुए, जहां से रैली के रूप में कलेक्टर कार्यालय पहुंचे।
उन्होंने नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में गौरव दिवस के आयोजकों पर कार्रवाई और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से इस्तीफे की मांग की है।
आयोजन स्थल पर डॉ. हरीसिंह गौर की तस्वीर नही लगाने का विरोध
इस दौरान आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष डीके सिंह ने कहा कि संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर पर गृहमंत्री अमित शाह द्वारा अशोभनीय टिप्पणी करने के विरोध में उनके त्यागपत्र की मांग की जा रही है। वहीं सागर में भाजपा द्वारा आयोजित सागर गौरव दिवस में आयोजन स्थल पर डॉक्टर हरीसिंह गौर की तस्वीर नहीं लगाई गई।
जिला अध्यक्ष ने बताया कि जहां मध्यप्रदेश शासन के मुख्यमंत्री, मंत्री और विधायक विराजमान थे। वहां लगाए गए मुख्य फ्लेक्स में भी गौर साहब की फोटाे नहीं लगाई गई। जिसको लेकर विरोध प्रदर्शन कर कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है।
जिला उपाध्यक्ष बोले- प्रदेश में कुशासन का राज
जिला उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह राजपूत ने बताया कि भाजपा सुशासन की बात कर रही है। जबकि मध्य प्रदेश में सुशासन नहीं कुशासन का राज चल रहा है। लगातार महापुरुषों का अपमान किया जा रहा है। उन्होंने आयोजकों पर कार्रवाई की मांग और गृहमंत्री शाह से इस्तीफा देने की मांग की है।
यह रहे उपस्थित
इस दौरान हृदेश पाटकर, लक्ष्मीकांत राज, रामसेवक पवार, विनोद कुर्मी, माधव अहिरवार, अमर चौधरी, एसके खत्री, सुरेंद्र चौहान, हरिशंकर सेन, असलम खान, गिरधारी पटेल, भगवान दास, कुलदीप ठाकुर समेत अन्य मौजूद थे।