
भोपाल में क्रिसमस के चलते बाजारों में लोगों की चहल-पहल है। दफ्तरों में छुटि्टयों के चलते बाजारों में लोगों की जमकर भीड़ उमड़ी है। कई चौक-चौराहों पर वाहन रेंगते हुए दिखाई दिए।
एमपी नगर से मैदा मील की ओर जाने वाली सड़क पर जाम कई किमीमीटर लंबा जाम है।
वीकेंड के मौके पर लोग घूमने निकले हैं। लिहाजा अव्यवस्थित ढंग से कई स्थानों पर सड़क किनारे वाहनों को पार्क कर दिया गया है। इसी के साथ शहर के बोट क्लब, कमला पार्क के पास भी कई बार जाम के हालात बन रहे हैं।
वहीं, हमीदिया का पूर्वी गेट बंद होने के कारण लोग राजू टी स्टॉल के रास्ते रॉन्ग साइड वाहनों को लेकर गुजर रहे हैं। जिससे मोती मस्जिद इकबाल मैदान पर जाम के हालात बन रहे हैं। हमीदिया रोड पर सड़क निर्माण कार्य चल रहा है। जिस कारण गलत ढंग से कई कट पाइंट खोल दिए गए हैं, इससे जाम की स्थित आए दिन निर्मित हो रही है।
बोर्ड ऑफिस चौराहे पर रेंगते दिखे वाहन
