
रात के करीब सवा 12 बजे थे, कुछ लोग सुपाताल तालाब के पास से गुजर रहे थे, तभी उन्हें बदबू आई। तालाब के पास जाकर देखा कि एक लाल कलर के कपड़े में मृत शिशु की बाॅडी थी। स्थानीय लोगों ने तुरंत गढ़ा थाना पुलिस को सूचना दी।
इस बीच सुपाताल तालाब के आसपास रहने वाले लोग भी अपने-अपने घरों से निकलकर बाहर आ गए। इस बीच पुलिस स्टाफ भी मौके पर पहुंच गया। आसपास रहने वाले लोगों से पूछताछ की, पर मृत शिशु के विषय में जानकारी नहीं मिल पाई।
पुलिस ने शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेजते हुए परिवार वालों की तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक देर रात कुछ लोग जब अपने घर जा रहे थे, इस दौरान जैसे ही तालाब के पास से गुजरे तो बदबू आई, वहां देखा कि एक बच्चे का शव पड़ा हुआ है। जानकारी लगते ही बड़ी संख्या में लोग तालाब के पास पहुंच गए। स्थानीय निवासी राहुल ने बताया कि मृत शिशु लड़का है।
एसआई ने बताया कि नवजात बच्चे के तालाब के पास शव मिलने की जानकारी मिली थी। मौके पर आकर देखा तो बच्चे की उम्र एक से दो दिन की लग रही है। संभवत किसी ने बच्चे की पैदाइश को छिपाने के लिए उसे तालाब में फेंक दिया है।
पुलिस ने अंदेशा जताया है कि हो सकता है कि मेडिकल काॅलेज से कोई आकर बच्चे के शव को यहां पर फेंका गया हो, पूछताछ की जा रही है।
