
दमोह-जबलपुर स्टेट हाईवे पर बुधवार रात करीब 1:30 बजे नोहटा थाना के अभाना गांव के पास सागौन से भरे ट्रक ने बाइक सवार तीन लोगों को टक्कर मार दी, जिससे एक की मौत हो गई, वहीं दो गंभीर रूप से घायल हो गए। नोहटा पुलिस ने रात में ही घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया, जिसकी मौत हुई, उस व्यक्ति के शरीर के दो हिस्से हो गए थे।
नोहटा थाना प्रभारी अरविंद सिंह ने बताया कि जबलपुर की ओर से सागौन भरकर आ रहे ट्रक एमएच 40 सीटी 5442 ने अभाना से रिश्तेदारी में शामिल होकर लौट रहे राजा पटना निवासी बाइक सवार तीन लोगों को टक्कर मार दी, जिससे बाइक (एमपी 34 जेडए 2973) में सवार नन्हें पिता कुंजी पटेल (55) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। साथ में मौजूद शंकर पिता बाबू पटेल (55) और नन्हें पिता चेतू पटेल (40) घायल हो गए, जिन्हें रात में ही जिला अस्पताल भिजवाया गया।
गुरुवार सुबह नोहटा थाने से प्रधान आरक्षक हर्ष पटेल और आरक्षक हरि सिंह ने पहुंचकर शव का पंचनामा कर परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमॉर्टम कराया और शव परिजनों को सिपुर्द कर दिया। ट्रक को जब्त कर लिया है। आरोपी चालक फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया है।
