
छतरपुर के पन्ना रोड़ पर गुरुवार रात एक कार खंभे से टकरा कर पलट गई। हादसे में चार लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायलों का इलाज जारी है। शुक्रवार सुबह पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यूपी के ललितपुर निवासी सत्येंद्र (32) गुरुवार रात को कार से अपने दोस्त अरविंद सिंह, शिवम यादव और मनीष यादव के साथ छतरपुर से ससुराल पन्ना जा रहा था। तभी पन्ना रोड़ पर महिंद्रा एजेंसी के सामने उनकी कार बेकाबू होकर खंभे से टकराकर दो बार पलट कर खाई में जा गिरी। इसके बाद चारों घायलों काे एम्बुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने सत्येंद्र को मृत घोषित कर दिया।
सत्येंद्र के भाई जितेंद्र सिंह ने बताया कि वह दोस्तों के साथ घूमने के लिए कार से अपनी ससुराल पन्ना जा रहा था। तभी कार बेकाबू होकर खंभे से टकरा गई। सिविल लाइन थाना प्रभारी वाल्मीकि चौबे ने बताया कि मृतक का पोस्टमॉर्टम किया जा रहा है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।