
सागर में पूर्व मंत्री और रहली विधायक गोपाल भार्गव शुक्रवार को छिरारी शासकीय हाई स्कूल में साइकिल वितरण कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे। उन्होंने बच्चों को साइकिल का वितरण किया। संबोधित करते हुए कहा कि हमारे यहां वीरांगना दुर्गावती टाइगर रिजर्व बना है। टाइगर रिजर्व में घूमने के लिए विदेशों से पर्यटक आएंगे। ऐसे में टाइगर रिजर्व से लगे गांवों के बच्चों को टूरिस्ट गाइड बनना चाहिए। उन्हें अंग्रेजी सीखना होगी।
भार्गव ने कहा कि मैं आसपास के गांवों के बच्चों के लिए सागर यूनिवर्सिटी में अंग्रेजी की पढ़ाई कराने की व्यवस्था कराऊंगा। उन्हें कहीं बाहर जाने की जरूरत नहीं है। मैं अपने निजी खर्चे पर छिरारी समेत अन्य गांव में सेंटर बनाकर बच्चों के लिए अंग्रेजी की क्लासेस लगवाऊंगा। ताकि बच्चे अंग्रेजी लिखना, पढ़ना और बोलना सीख सकें। क्योंकि पर्यटन क्षेत्र होने से यहां कई देशों के पर्यटक आएंगे। ऐसे में यदि हमारे गांवों के बच्चे टूरिस्ट गाइड बनते हैं तो उन्हें रोजगार का अवसर मिलेगा।
विधायक ने कहा कि ऐसा होने से आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा। इसलिए बच्चों को अभी से टूरिस्ट गाइड के लिए तैयार करना होगा। इसके लिए प्रयास शुरू किए जाएंगे।
पर्यटक अच्छे दोस्त भी बन जाते हैं
पूर्व मंत्री भार्गव ने कहा कि पर्यटन क्या होता है मैं जानता हूं। विदेशों से आने वाले पर्यटक यहां आकर रहते हैं, खाना खाते हैं। वे अच्छे दोस्त भी बन जाते हैं। इसके बाद यदि आप उनके देश जाओगे तो वे आपको भी घूमाएंगे।
इसलिए टाइगर रिजर्व से लगे गांवों के बच्चों को नि:शुल्क अंग्रेजी भाषा की शिक्षा व्यवस्था की जाएगी। अपने निजी खर्चे पर क्लासेस लगाकर उन्हें टूरिस्ट गाइड के लिए तैयार कराऊंगा। ताकि वह अच्छे गाइड बन सकें और रोजगार हासिल कर पाएं।