
दमोह में तड़के करीब 5:00 बजे से लगातार बारिश जारी है।करीब 9 बजे तक रुक-रुक कर बारिश होती रही। बीच-बीच में बारिश काफी तेज होने लगी। इसके बाद रिमझिम होने लगी।
दो दिन पहले तक लोगों ने दोपहर के समय गर्मी का आभास करना शुरू कर दिया था, लेकिन अब बारिश के बाद से मौसम में फिर से बदलाव होगा। तेज ठंड शुरू हो जाएगी। मौसम विभाग ने पहले ही अलर्ट कर दिया था कि मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश और ओले गिर सकते हैं। शुक्रवार पूरे दिन देर रात तक दमोह का मौसम सामान्य बना रहा। रात के समय ठंड भी काफी कम थी, लेकिन शनिवार सुबह-सुबह अचानक बारिश शुरू हो गई। किसानो का कहना था कि फसलों को भी पानी की आवश्यकता थी इस पानी से फसलों को भी राहत मिलेगी |
