
वेदर सिस्टम सक्रिय होने से सागर में बारिश का दौर शुरू हो गया है। ठंड के इस सीजन का पहला मावठा शनिवार रात को गिरा। रात करीब 2.30 बजे से गरज-चमक के साथ बारिश शुरू हुई जो रुक-रुक कर सुबह तक चलती रही। इस दौरान ग्रामीण इलाकों में भी झमाझम बारिश हुई। बारिश से वातावरण में ठिठुरन बढ़ी है। वहीं हवा चलने से पारे में हल्की गिरावट आई है। सुबह से आसमान में घने बादल छाए हुए हैं। सागर में पिछले 7 घंटे में 32 मिमी यानी एक इंच से अधिक बारिश दर्ज की गई।
बारिश होने से रात के समय शहर के कई इलाकों में बिजली गुल रही। मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से मौसम में बदलाव आया है। शनिवार को जिले के अलग-अलग हिस्सों में बारिश की संभावना बनी हुई है। इस दौरान हवाएं भी चल सकती है।
बारिश से फसलों को होगा फायदा
अचानक जिले में हुई बारिश से फसलों को फायदा होगा। इस समय गेहूँ और चना की फसल में पानी देने का काम चल रहा है। ऐसे में बारिश होने से फसलों को फायदा हुआ है। हालांकि किसानों को कीट व अन्य रोगों को लेकर सावधान रहने की जरूरत है।
31 दिसंबर से फिर पड़ेगी कड़ाके की सर्दीबादलों और हवा की गति धीमी होने से लोगों को राहत ठंड से राहत मिली थी। लेकिन 31 दिसंबर तक मौसम में फिर बदलाव होने का अनुमान है। सिस्टम के गुजरने के बाद प्रदेश समेत सागर में कोहरे और ठंड का असर बढ़ जाएगा। नए साल में लोगों को कड़ाके की ठंड के दौर से गुजरना पड़ेगा। इसके बाद जनवरी के पूरे महीने कंपकंपा देने वाली सर्दी पड़ने का अनुमान है।
