
सागर नगर निगम के जलप्रदाय विभाग द्वारा राजघाट परियोजना के तहत मुख्य पाइप लाइनों और वाल्व के सुधार व बदलने का कार्य किया जा रहा है। हाई स्कूल मझगुंवा, राजघाट रोड के पास लीकेज मरम्मत कार्य, शीतला माता मंदिर के पास 300 एमएम वाल्व स्थापना कार्य, स्टेशन हेड क्वार्टर के पास एयर वाल्व मरम्मत कार्य, पंतनगर टंकी पर स्थित वाल्ब के गुट्का बदलने का कार्य, विठ्ठलनगर टंकी पर स्थित वाल्ब के गुट्का बदलने का कार्य, राजघाट क्लीयर वाटर पर मोटर बदलने का कार्य किया जाना है।
सुधार कार्य के चलते शहर में पानी की सप्लाई प्रभावित होगी। इस दौरान 30 दिसंबर को शहर में होने वाली जलापूर्ति बंद रहेगी। 30 दिसंबर को होने वाली जलापूर्ति 31 दिसंबर को और 31 दिसंबर को होने वाली पेयजल की सप्लाई 1 जनवरी को की जाएगी।