
सागर के गौरझामर थाना क्षेत्र में रहने वाले युवक की संदेहास्पद मौत हो गई। मौत की सूचना पर परिजन अस्पताल पहुंचे। उन्होंने युवक की मौत पर संदेह जताते हुए हत्या का आरोप लगाया है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा बनाया। रविवार को शव का पीएम कर पुलिस ने परिजनाें को सौंप दिया।
युवक के छोटे भाई राजा आठ्या ने बताया कि भाई संतोष पिता लालसिंह आठ्या (30) ड्राइवर था। वह शनिवार शाम करीब 6 बजे गौरझामर निवासी मनीष, मनोज समेत अन्य दो लोगों के साथ नरयावली जाने का बोलकर निकले थे।
इसके बाद रात करीब 8 बजे मेरी उनसे फोन पर बात हुई थी। उन्होंने जल्दी घर वापस आने का बोला था, लेकिन वह देर रात तक घर नहीं आए। सुबह उनके साथियों ने सागर अस्पताल से फोन लगाकर घटनाक्रम की जानकारी दी। इसके बाद परिवार के लोग अस्पताल पहुंचे। जहां भाई संतोष के सिर, सीने समेत शरीर के अन्य हिस्सों पर चोटों के निशान मिले।
मामले में निष्पक्ष जांच की मांग
मृतक के भाई राजा ने बताया कि जब भाई के साथ गए लोगों से घटनाक्रम की जानकारी ली, तो उन्होंने बहेरिया तिगड्डा के पास मारपीट होने की बात कही। लेकिन, बाद में उन्होंने चितौरा तिगड्डा पर घटना होना बताया। परिजन ने मामले को संदिग्ध बताते हुए हत्या का आरोप लगाया है। परिजनों ने पुलिस से मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है।
मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस घटना के कारणों की जांच कर रही है। पीएम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।