
सागर के बहेरिया थाना क्षेत्र स्थित सिद्गुवां औद्योगिक क्षेत्र की एक फैक्ट्री में लड़कों के साथ महिलाओं ने सेंध लगाकर पीतल चोरी कर लिया। आरोपी करीब डेढ़ क्विंटल पीतल लेकर भागी है। फैक्ट्री के कर्मचारियों ने जब सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले ताे उसमें कुछ महिलाएं पीतल चोरी करते हुए नजर आई हैं। महिलाएं फैक्ट्री के पीछे तरफ की बाउंड्री वाल कूदकर अंदर आई थी।
पुलिस के अनुसार, फैक्ट्री के मैनेजर मनोहर पिता मोहन पटेल निवासी कुल्ल बहरोल ने थाने में शिकायत की। उन्हाेंने बताया कि वह नेक्स जियो प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के परिसर में बने क्वार्टर में रहते हैं। कंपनी बिजली ट्रांसफॉर्मर संबंधी काम करती है।
रात को मैं अपने क्वार्टर में जाकर सो गया था। सुबह करीब 6 बजे उठा तो पास की कंपनी के चौकीदार साहब सिंह ने बताया कि तुम्हारी फैक्ट्री के सामने रोड पर कॉपर और पीतल पड़ा है। इसके बाद जब मैं फैक्ट्री के अंदर पहुंचा तो, वहां से 1350 किलोग्राम पुराना पीतल और 320 पीतल की ब्रस रॉड गायब मिली।
सीसीटीवी में चोरी करते दिखी महिलाएं
मैनेजर मनोहर पटेल ने बताया कि इसके बाद फैक्ट्री में लगे सीसीटीवी कैमरे देखे तो उसमें रात 12:05 बजे से 3 बजे तक कुछ महिलाएं और लड़के सामान चोरी करते नजर आए। जिसके बाद वारदात की सूचना कंपनी के मालिक राहुल जैन को दी। वहीं फुटेज के आधार पर महिलाओं की तलाश की, लेकिन वह नहीं मिली।
इसके बाद थाने में शिकायत की। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है।
