
दमोह जिले के प्रमुख तीर्थ क्षेत्र बांदकपुर में विराजमान भगवान जागेश्वरनाथ धाम में सोमवती अमावस्या के मौके पर हजारों की संख्या में भक्त बाबा भोलेनाथ को जल अर्पण करने के लिए पहुंचे। सुबह से काफी ठंड थी। इसके बाद भी 4:00 बजे पट खुलते ही भक्तों की भीड़ भगवान भोलेनाथ के दर्शन करने के लिए उमड़ पड़ी।
दर्शन करने भक्त लाइन में लगे
सुबह 8:00 बजे तक भीड़ कुछ काम थी। लेकिन उसके बाद हजारों की संख्या में जिले और आसपास के दूसरे जिलों से लोग भोले बाबा के दर्शन करने के लिए पहुंचे। मंदिर परिसर में मंदिर ट्रस्ट की ओर से भक्तों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कतारवद्ध तरीके से बाबा भोलेनाथ के दर्शन कराए गए। मंदिर ट्रस्ट कमेटी के द्वारा सभी तरह के इंतजाम किए गए, ताकि भक्तों को किसी तरह की परेशानी ना हो।
भीड़ नियंत्रण करने किए गए उपाय
भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन की ओर से पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया। स्वास्थ्य सुविधाओं के मद्देनजर डॉक्टर की एक टीम भी मौके पर मौजूद है। यदि किसी भक्त को कोई स्वास्थ्य संबंधी समस्या होती है तो तत्काल उसे प्राथमिक उपचार भी दिया जाएगा।
मंदिर के अध्यक्ष रामकृपाल पाठक ने बताया कि आज पवित्र सोमवती अमावस्या का दिन है और इस दिन बड़ी संख्या में लोग भोले बाबा के दर्शन करने और उन्हें जल अर्पण करने के लिए पहुंच रहे हैं। शाम को होने वाली आरती में भी हजारों की संख्या में लोग बांदकपुर धाम पहुंचेंगे।

