
दमोह जिले में सोमवार को नशा मुक्ति अभियान चलाने वाले भगवती मानव कल्याण संगठन और भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर विरोध जताया है। सैकड़ों की संख्या में मौजूद इन कार्यकर्ताओं ने शहर में एक रैली निकाली और उसके बाद कलेक्ट्रेट पहुंच कर प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन दिया।
भारत सरकार से मामले में कार्रवाई करने की मांग
संगठन से जुड़े लोगों का कहना है कि लंबे समय से बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है, लेकिन भारत सरकार कोई कड़े कदम नहीं उठा रही है। हमारी मांग है कि भारत सरकार तत्काल इस मामले में कड़ा एक्शन ले और बांग्लादेश में प्रताड़ित हो रहे हिंदुओं की सुरक्षा के उपाय करे। यदि सरकार उनकी मांग पर समय रहते गौर नहीं करती तो उन्हें मजबूरी में बड़े स्तर पर आंदोलन करना पड़ेगा।