
छतरपुर में सोमवार की सुबह 11 बजे जिला अस्पताल में एक मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार रविवार शाम को युवक अपने चचेरे भाई के साथ बाइक पर बाजार सब्जी खरीदने के लिए गया था। वापसी लौटते समय चचेरे भाई ने युवक से बाइक मांगी, जिस पर उसने देने से मना किया तो चचेरे भाई ने लात-घुसों से उसके साथ मारपीट कर दी।
मारपीट से युवक के सिर, गले और चेहरे पर गंभीर चोटें आ गई। उसे प्राइवेट वाहन से देर रात इलाज के लिए बड़ामलहरा अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।इलाज जारी है।
बाइक नहीं देने पर हुआ विवाद
राजू पिता प्यारेलाल रैकवार उम्र 22 साल निवासी गोपालपुरा थाना बाजना का रहने वाला है। रविवार की शाम को वह बाइक से अपने चचेरे भाई लक्ष्मण के साथ रानीताल सब्जी खरीदने के लिए गया था। वापसी लौटते समय गोपालपुर तिराहा के पास लक्ष्मण से राजू ने बाइक चलाने के लिए मांगी। राजू ने पिता के डर से लक्ष्मण को बाइक नहीं दी। जिस कारण दोनों में विवाद हो गया लक्ष्मण ने राजू को पीट दिया। राजू के सिर और गले में चोट आने के कारण वह बेहोश हो गया। पास के खेत के लोगों ने परिवार के सदस्यों को जानकारी दी उसके बाद उसे प्राइवेट वाहन से बड़ामलहरा अस्पताल इलाज के लिए लाया गया लेकिन उसकी हालत देखते हुए डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
बहिन पायल ने बताया कि राजू लक्ष्मण के कहने पर बाइक से सब्जी खरीदने के लिए रानीताल बाजार गए थे तभी रास्ते में लक्ष्मण ने उसे बाइक मांगी तो मना किया तो उसने राजू के साथ मारपीट की है 15 दिन पहले भी उसके साथ मारपीट की थी।
बाजना थाना प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि इस मामले में मुझे कोई जानकारी नहीं है आपके माध्यम से जानकारी मिली है अगर कोई शिकायत करता है तो जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।