
नए साल से एक दिन पहले सागर में सुरक्षा के लिहाज से पुलिस मुस्तैद हो गई है। न्यू ईयर पार्टी के नाम पर शहर के होटलों, ढाबों समेत अन्य कार्यक्रमों में हुड़दंगबाजी न हो, इसके लिए पुलिस शहर में गश्त करेगी। साथ ही शहर के होटल, ढाबों को 31 दिसंबर और 1 जनवरी को रात 11 बजे तक बंद करवाने की प्लानिंग बनाई है।
शहर समेत जिले के सभी थाना प्रभारियों को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए गए हैं। पुलिस टीमें रात में थाना क्षेत्र में गश्त करेंगी और स्थितियों का जायजा लेगी। ताकि, किसी भी स्थिति में विवाद की स्थिति न बन पाए। साथ ही पुलिस ऐसे आयोजनों को भी चिह्नित करेगी, जहां पर नए साल से जुड़े कार्यक्रम आयोजित होने हैं। बगैर अनुमति कार्यक्रम करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
चौक-चौराहों पर ब्रेथ एनालाइजर से चेकिंग
नए साल को लेकर पुलिस शहर के चौक-चौराहों पर चेकिंग पॉइंट लगाएगी। जिसमें नशे की हालत में वाहन चलाने, तीन सवारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। ब्रेथ एनालाइजर से वाहन चालकों की जांच की जाएगी। नशे में वाहन चलाते मिलने पर वाहन जब्त कर पुलिस कार्रवाई करेगी। थाना पुलिस बल के अलावा रिजर्व बल को भी अलग-अलग क्षेत्रों में तैनात किया जाएगा।