
सागर में कैंट थाना क्षेत्र के ग्राम पटकुई में चोरों ने रिटायर्ड टीचर के सूने मकान में सेंध लगा दी। चोर ताला तोड़कर अंदर घुसे, अलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवरात लेकर भाग गए। वारदात सामने आते ही मंगलवार को पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।
पुलिस के अनुसार, फरियादी सेवानिवृत्त शिक्षक डॉ. देवेंद्र गुरू (61) निवासी पटकुई ने थाने में शिकायत की। बताया कि 25 दिसंबर को मैं अपनी पत्नी और बेटे के साथ महाकाल दर्शन तीर्थ यात्रा पर गया था। इस दौरान घर में कोई नहीं था। ताला लगा था। इसी बीच अज्ञात चोर मकान सूना होने का फायदा उठाकर घर में घुस गए। वे घर में रखे नकद और जेवरात लेकर भागे हैं। सोमवार रात करीब 11.30 बजे फरियादी सागर लौटे तो देखा घर के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा है। अंदर पहुंचे तो अन्य दरवाजों पर लगे ताले टूटे थे। घर में अलमारी खुली पड़ी थी और सामान फैला था।
चांदी की ईंट और सोने के गहने ले गए
लॉकर में रखे गहने व नकद गायब थे। वारदात में चोर अलमारी में रखा सोने का मंगलसूत्र, सोने की चैन, अंगूठियां, चांदी की ईंट, पायल, बिछिया, पूजा के चांदी के बर्तन, चांदी के सिक्के और पैतृक व उपहार में मिले सोने-चांदी के जेवरात लेकर भागे हैं। साथ ही 200, 100, 50, 20 और 10 रुपए की गड्डियां भी नहीं मिली हैं।
शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है। एफएसएल टीम ने वारदात स्थल पर पहुंचकर आरोपियों से जुड़े साक्ष्य जुटाए। मामले में पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है।