
विश्व पर्यटन नगरी खजुराहो में नववर्ष 2025 का जश्न मनाने को लेकर उत्साह चरम पर है। सैलानियों का जमावड़ा शुरू हो चुका है। हर साल की तरह इस बार भी बड़ी संख्या में देशी-विदेशी पर्यटक यहां नया साल मनाने पहुंच रहे हैं। पर्यटकों के उत्सव को खास बनाने के लिए खजुराहो के सितारा और बजट होटलों में लाइव म्यूजिक, गाला डिनर, और विशेष कार्यक्रमों की तैयारियां पहले से की जा रही हैं। यह परंपरा वर्षों से चली आ रही है।
आकर्षक लाइटों से सजा खजुराहो
पर्यटकों के स्वागत के लिए खजुराहो में बड़े पैमाने पर आयोजन किए जा रहे हैं। होटलों और रेस्तरां को रंग-बिरंगी लाइटिंग और झिलमिलाती सजावट से सुसज्जित किया गया है। यहां लाइव म्यूजिक, डीजे डांस, गाला डिनर, ड्रिंक पैकेज, डांस प्रतियोगिता, आतिशबाजी जैसे कई आकर्षक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इन कार्यक्रमों में पर्यटक देर रात तक जमकर आनंद लेते हैं।
पहले से होती है बुकिंग
नववर्ष के जश्न के लिए खजुराहो के होटलों और रेस्तरां में 15-20 दिन पहले ही बुकिंग शुरू हो जाती है। पर्यटक दो-चार दिन पहले ही खजुराहो पहुंचने लगते हैं। विदेशी पर्यटकों की संख्या भी बढ़ रही है। पिछले एक सप्ताह से यहां देशी पर्यटकों की भीड़ उमड़ रही है। पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए होटल और रेस्तरां संचालकों ने विशेष पैकेज तैयार किए हैं।
प्रशासन ने किए पुख्ता इंतजाम
पर्यटकों की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने विशेष इंतजाम किए हैं। अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया है। ट्रैफिक और सुरक्षा के लिए मेला ग्राउंड, राजनगर मार्ग, बमीठा मार्ग, और जैन मंदिर मार्ग पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है। लाउडस्पीकर और मोबाइल वैन से प्रमुख मार्गों की मॉनिटरिंग हो रही है।
खजुराहो के आसपास घूमने के स्थल
खजुराहो के आस-पास कई पर्यटन स्थल हैं जो पर्यटकों को आकर्षित करते हैं। इनमें कुटने डेम, पांडव फॉल, स्नेह फॉल, बेनीगंज बांध, जटाशंकर धाम, बागेश्वर धाम, बृहस्पति कुंड, धूबेला संग्रहालय, केन घड़ियाल सेंचुरी, और पन्ना टाइगर रिजर्व शामिल हैं। मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग का कुटने आइलैंड विशेष रूप से आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। यहां की ऑनलाइन बुकिंग पहले ही फुल हो चुकी है। इन स्थलों पर नववर्ष के अवसर पर भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है।