
बीना और खुरई में जहां एक तरफ नए साल का उत्साह देखने को मिला, वहीं दूसरी तरफ सर्दी भी अपना असर दिखा रही है। नए साल का आगाज कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के साथ हुआ। बुधवार की सुबह धुंध के चलते ओस की बूंदें भी नजर आईं। कोहरे के असर ने यात्री गाड़ियों की चाल को भी प्रभावित किया है। कई यात्री ट्रेनें देरी से स्टेशन पर पहुंच रही हैं, जिससे यात्रियों को परेशानी हो रही है। वहीं, घना कोहरा छाने से वाहन चालकों को अपने वाहनों की लाइट के सहारे यात्रा करनी पड़ रही है।
नए साल का आगाज कोहरे के साथ हुआ
बीना और खुरई में बुधवार को नए साल का आगाज कड़ाके की ठंड और कोहरे के साथ हुआ। सुबह जब लोगों की नींद खुली तो चारों ओर कोहरा छाया हुआ था। हालात ये थे कि बीना और खुरई की व्यस्त सड़क पर भी इक्का-दुक्का वाहन ही नजर आ रहे थे, और वे भी चालकों को लाइट जलाकर निकलने पड़ रहे थे।
कोहरे के कारण लोगों को ठंड का अहसास ज्यादा हो रहा था, इसलिये लोग जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर निकल रहे थे। सुबह 9 बजे से कोहरा छंटना शुरू हुआ, लेकिन सूर्य के दर्शन नहीं हुए। ठंड के कारण लोग धूप का इंतजार करते हुए दिखाई दिए।
अलाव का सहारा लेते दिखे लोग और मवेशी
बीना और खुरई सहित ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार तीन दिनों से कोहरे का दौर बना हुआ है। सुबह के समय घने कोहरे के बीच वाहन चालकों और पैदल घूमने वाले लोग भी परेशान दिखाई दिए। इस समय कोहरे और बढ़ती हुई ठंड से हर कोई परेशान है, चाहे वह इंसान हो या जानवर। जगह-जगह अलाव जल रहे हैं, जहां पर लोग और मवेशी भी ठंड से बचने के लिए खड़े हुए हैं। रोशन रजक ने बताया कि सर्दी के इन दिनों में कोहरे से परेशानी अधिक हो गई है। ऐसे मौसम के कारण सर्दी-खांसी और बुखार के मरीज बढ़ जाते हैं।
कोहरे के चलते बसों की स्पीड पर भी नियंत्रण
कोहरे के चलते सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है। धुंध छा जाने से दृश्यता कम हो जाती है, जिससे सामने से कौन सा वाहन आ रहा है, यह दिखाई नहीं देता है। जब वाहन बिल्कुल नजदीक आ जाता है, तब उसकी लाइट हल्की सी नजर आती है। ऐसे में वाहन की रफ्तार मजबूरी में कम कर चलाना पड़ता है।
सिटी बस कंडक्टर बिट्टू खान ने बताया कि इस समय कोहरा पड़ रहा है, ऐसे में सुबह 6 बजे चलने वाली बसों के ड्राइवरों को भी कम स्पीड में बस चलाने के निर्देश बस मालिकों के द्वारा दिए गए हैं। जहां दिखाई न दें, वहां बस खड़ी करने के लिए भी बोला गया है। कोहरे के कारण बसें भी अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं।
बीना में कोहरे का असर ट्रेनों पर भी दिखा
बुधवार को घना कोहरा होने के कारण इसका असर बीना रेलवे स्टेशन से निकलने वाली कई ट्रेनों पर भी देखने को मिला। ट्रेन नंबर 12626 केरला एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से करीब 5 घंटे 17 मिनट, ट्रेन नंबर 11072 कामायनी एक्सप्रेस 5 घंटे, ट्रेन नंबर 12486 नांदेड़ एक्सप्रेस करीब 2 घंटे, ट्रेन नंबर 12722 दक्षिण एक्सप्रेस 1 घंटे 25 मिनट, ट्रेन नंबर 22162 राज्यरानी एक्सप्रेस 43 मिनट, ट्रेन नंबर 12715 सचखंड एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 8 घंटे 46 मिनट, ट्रेन नंबर 01027 गोरखपुर एक्सप्रेस 2 घंटे 44 मिनट, ट्रेन नंबर 19168 साबरमती एक्सप्रेस 1 घंटे 10 मिनट, ट्रेन नंबर 11071 कामायनी एक्सप्रेस 2 घंटे, ट्रेन नंबर 22911 क्षिप्रा एक्सप्रेस करीब एक घंटे अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं।
खुरई में भी ट्रेनों पर दिखा कोहरे का असर
कोहरे का असर खुरई रेलवे स्टेशन पर भी देखने को मिला। जहां ट्रेन नंबर 22182 हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर गोंडवाना एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से करीब 1 घंटे, ट्रेन नंबर 18478 योग नगरी ऋषिकेश-पुरी एक्सप्रेस करीब डेढ़ घंटे, ट्रेन नंबर 18477 पूरी-योग नगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस करीब 3 घंटे 24 मिनट, ट्रेन नंबर 22911 क्षिप्रा एक्सप्रेस करीब 2 घंटे, ट्रेन नंबर 11072 कामायनी एक्सप्रेस करीब 6 घंटे 15 मिनट, ट्रेन नंबर 22162 राज्यरानी एक्सप्रेस करीब 40 मिनट, ट्रेन नंबर 11071 कामायनी एक्सप्रेस करीब ढ़ाई घंटे, ट्रेन नंबर 20807 हीराकुंड एक्सप्रेस 3 घंटे 33 मिनट अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं।
