
रीवा में गुरुवार को शीतलहर का जबरदस्त प्रभाव रहा। सुबह का न्यूनतम तापमान 5.4 डिग्री जबकि नमी 94 प्रतिशत तक दर्ज की गई। हालांकि सुबह 8 बजे से मौसम खुलने लगा और 9 बजते-बजते तेज धूप निकल आई, जिससे हल्की राहत मिली।
बता दें कि पिछले दो दिनों से शीतलहर के चलते पूरे दिन लोगों को खासी गलन महसूस हो रही है। दोपहर के समय भी धूप की तपन का एहसास लोगों को नहीं हो रहा है। फिर शाम ढलते ही गलन और बढ़ रही है। साथ में सर्द हवा भी चल रही है।
मौसम विभाग का अनुमान है कि अभी जिले में एक-दो दिन और मौसम शुष्क रहेगा। वहीं, उत्तर भारत से आने वाली बर्फीली हवाएं लोगों को जिले में कड़ाके की ठंड महसूस कराएंगी।
मावठे की बारिश से ठंडक बढ़ी
पिछले एक हफ्ते से सुबह 4:00 से 7:00 के बीच घने कोहरे का प्रभाव देखने को मिल रहा है। इस बीच जिले में दो दिन हल्की बारिश भी हुई है। मावठे की बारिश के बाद ठंडक बढ़ी है। शहर और ग्रामीण इलाकों में लोग अलाव का सहारा लेते दिखाई दिए।
बुधवार को दिन का तापमान 18.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10.0 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। मौसम विभाग के मुताबिक अभी दिन और रात के तापमान में गिरावट आ सकती है।