
दमोह देहात थाना क्षेत्र में आने वाले किल्लाई गांव में जबलपुर नाका चौकी पुलिस ने बुधवार शाम अवैध कच्ची शराब के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
चौकी प्रभारी आनंद अहिरवार ने बताया कि इस गांव में कुछ लोग अवैध रूप से कच्ची शराब बनाने का काम करते हैं और उसे बेचते हैं। मुखबिर से सूचना मिल रही थी कि आरोपी बड़े पैमाने पर शराब बनाकर बेच रहे हैं। पुलिस ने जब गांव में जाकर सर्चिंग की तो दो आरोपियों के पास से 30 लीटर अवैध कच्ची शराब सहित महुआ लहान जब्त किया।
आरोपी रंगलाल कुचबंदिया और प्रार्थना कुचबंदिया के पास से 15-15 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ करीब 300 किलो महुआ लहान जब्त किया गया, जिसे मौके पर ही नष्ट किया गया। आरोपियों के खिलाफ अवैध शराब बनाने की धाराओं के साथ मामला दर्ज किया गया है।