
दमोह के जबेरा थाना के चंडी चौपरा गहरा मार्ग पर गुरुवार दोपहर करीब 2.30 बजे कार ने बाइक चालक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे जबलपुर रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार दोपहर कार घाना की तरफ से आ रही थी। सामने से बाइक चालक को हरदुआ निवासी भूपेंद्र (26) पिता देवी सिंह को कार ने टक्कर मार दी। भूपेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने 100 डायल को जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जबेरा लेकर पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है।
टक्कर के बाद बाइक के परखच्चे उड़ गए। कार के चालक साइड का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है। चालक कार छोड़कर फरार हो गया। थाने के एएसआई गणेश दुबे ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।