
रीवा जिले के जवा कस्बे में गुरुवार को सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक एक युवक ने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया, जबकि दूसरे युवक की मौत उपचार के दौरान हो गई। दोनों युवक एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे। अनूप कोल ऋषि कोल के साथ गया हुआ था।
कार्यक्रम में वापस लौटते हुए दोनों सड़क हादसे का शिकार हो गए। ऋषि की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि अनूप की मौत संजय गांधी अस्पताल में इलाज के दौरान हुई। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है। वहीं घटना की वजह पता लगाई जा रही है।
जवा थाना प्रभारी ने बताया कि सड़क दुर्घटना गाड़ी के अनबैलेंस होने की वजह से हुई। गाड़ी स्पीड में थी,जिस वजह से चोट ज्यादा लगी। एक युवक मौके पर ही मृत हो गया था। दूसरे युवक को गंभीर हालत में इलाज के लिए रेफर किया गया था।
परिजन दिनेश कोल ने बताया कि बाइक सवार युवक कार्यक्रम में शरीक होने के बाद निकले थे। उनके सड़क दुर्घटना में शिकार होने का पता तब चला जब हमें जवा चौकी से फोन आया।

