
दमोह जिले के पथरिया थाना क्षेत्र में शनि मंदिर के पुजारी के खिलाफ कुकर्म का केस दर्ज किया गया है। 12 साल के बच्चे की शिकायत पर पथरिया पुलिस से शिकायत की है। आरोपी फरार है।
टीआई सुधीर बेगी ने बताया कि गुरुवार शाम बच्चा परिजन के साथ थाने पहुंचा। बच्चे ने बताया कि करीब 2 महीने पहले आरोपी बाबा गोपाल और पप्पू उर्फ गोपाल गिरि बाबा (45) उसे दमोह से लेकर आया था( यहां लाकर कई बार उसके साथ अप्राकृतिक कृत्य किया।
बच्चे के माता-पिता का निधन हो चुका है। वह दमोह में अपने मामा के यहां रहता था। उसका 15 साल का बड़ा भाई भी है। उसने पुलिस को बताया कि उसे जानकारी मिली थी कि छोटा भाई पथरिया के शनि मंदिर में है। मैं अपने मामा के साथ उसे खोजते हुए यहां पहुंचा। जब मुझे भाई मिला, तो उसने घटना के बारे में बताया।
टीआई बेगी का कहना है कि आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है। आरोपी फरार हो गया है, जिसकी तलाश की जा रही है। आरोपी पथरिया का ही रहने वाला है। उसके घर में उसकी मां और भाई है। घर के परिसर में ही मंदिर बना हुआ है। आरोपी पर पहले से भी कई केस दर्ज हैं।